Health

एम्स ने अपने परिसर में अनजान व्यक्तियों, विक्रेताओं और एजेंटों के प्रवेश पर लगाई रोक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में यदि निजी अस्पतालों, लबोरटोरीज, दवा दुकानों या अन्य संस्थानों से अनाधिकृत लोग पाए जाते है तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी | एम्स निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने आदेश में कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए वर्दी पहनना और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

 

अब अगर कोई  एम्स दिल्ली क़े परिसर के अंदर  निजी अस्पतालों, लबोरटोरीज, दवा दुकानों या अन्य संस्थानों से अनाधिकृत लोग पाए जाते है तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी, एम्स निदेशक  डॉ. एम. श्रीनिवास की ओर से 7 अक्टूबर को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एम्स परिसर क़े अंदर या अस्पताल क़े किसी भी विभाग में ऐसे शख्स का प्रवेश मना है और यदि कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति किसी स्टाफ या डॉक्टर की नजर में आता है तो वो  9355023969 पर  वाट्सएप कर रिपोर्ट करें। सिक्योरिटी स्टाफ को ऐसे लोगों को एम्स पुलिस आउटपोस्ट को सौंपने को कहा गया है। साथ ही सभी स्टाफ और डॉक्टर को अपना पहचान पत्र पहनने को कहा गया है ताकि अनाधिकृत लोगों की पहचान आसानी से हो सके और मरीज को वो अपनी लालच का शिकार न बना पाएं। मरीज ऐसे लोगों की लालच में न पड़ें इसके लिए सभी विभागध्यक्षो को प्रतीक्षा सूची क़े मरीजों को भी अटेंड करने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि एम्स परिसर के जिस भी एरिया में कोई अनाधिकृत शख्स पाया जायेगा उस एरिया के इन-चार्ज को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया जायेगा।सोर्सddnews