पल्स पोलियो अभियान में एनसीसी कैडेट भी सक्रिय रूप से हुए शामिल
राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी के दिल्ली निदेशालय के छात्र और छात्रा कैडेटों ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई.
उत्तर रेलवे के सहयोग से एनसीसी कैडेटों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशन के बाहर पांच साल तक के सभी बच्चों को दो बूंद ज़िंदगी की यानि पोलियो की खुराक पिलाई.
इस मौके पर दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल आरके माथुर ने कहा कि कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, उसी के तहत कैडेटों ने पल्स पोलियो अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.
एक भी बच्चा इस दवा से वंचित न रह जाए, इसके लिए रेलवे स्टेशन पर भी विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले तमाम पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई.सोर्स डी डी न्यूज