क्राईम

फर्जी TRP केस में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार,

चर्चित टीआरपी स्कैम में न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने सरकार से सीबीआई जांच को फौरन वापस लेने का अनुरोध किया है। एनबीए ने कहा कि जिस स्पीड के साथ केस की जांच रातोंरात सीबीआई की सौंपी गई, उससे संदेह पैदा होता है। साथ ही एनबीए ने पत्रकारों के खिलाफ केस की निंदा करते हुए रिपब्लिक की पत्रकारिता को गलत ठहराया।

एनबीए ने बयान जारी कर कहा, ‘कथित टीआरपी स्कैम को लेकर मीडिया के खिलाफ यूपी पुलिस की एफआईआर पर गंभीर चिंता व्यक्त की जाती है।’ एनबीए ने कहा, ‘जितनी तेजी से मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, उससे इसके पीछे के इरादों पर संदेह पैदा होता है।’

‘रिपब्लिक की पत्रकारिता का समर्थन नहीं’
इसके अलावा एनबीए ने रिपब्लिक टीवी को भी फटकार लगाई। एनबीए ने कहा, ‘जिस तरह की पत्रकारिता रिपब्लिक करता है, हम उसका समर्थन नहीं करते।’ एनबीए ने आगे कहा, ‘रिपब्लिक एनबीए का सदस्य नहीं है और न ही हमारी आचार संहिता का पालन करता है। फिर भी इसके एडिटोरियल स्टाफ के खिलाफ केस दायर करने की कार्रवाई पर हमें ऐतराज है।’

अब तक 9 गिरफ्तार
फर्जी TRP केस में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, पर शनिवार को CIU ने पहली बार रिपब्लिक चैनल के मालिक और इसे चलानेवाले को वॉन्टेड दिखाया है। CIU ने हिंदी चैनल न्यूज नेशन और महामूवी चैनल के मालिकों और चलानेवालों को भी वॉन्टेड दिखाया है। इस केस में फख्त मराठी चैनल और बॉक्स सिनेमा के मालिक पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अब पांच चैनल सीधे तौर पर आरोपी हो गए हैं।by nbt