तीन करोड़ रुपये और 60 नई कारें जब्त 900 लोगों से ठगी करने की आरोपी को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
तीन करोड़ रुपये और 60 नई कारें जब्त
900 लोगों से ठगी करने की आरोपी को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
एप आधारित टैक्सी सर्विस कंपनी में निवेश के नाम पर प्रति माह 200 गुना मुनाफा देने का झांसा देकर 900 से ज्यादा लोगों से ठगी करने के मामले में महिला आरोपी के खिलाफ दिल्ली,राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मुकदमे दर्ज हैं। झांसा देने के लिए पांच सितारा होटल में होती थी बैठक, रकम हड़पने के बाद लोगों को न तो ब्याज मिला और न मूल राशि, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ढाई सौ करोड़ की ठगी के मामले में एसएमपी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड (हेलो टैक्सी) की महिला निदेशक को दक्षिणी गोवा से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ला रही है। ईओडब्ल्यू ने कंपनी के खाते में मिले 3.27 करोड़ रुपये और 60 नई कारों को नोएडा में सीज कर दिया है। आरोपी महिला की पहचान नही बताया गया
ईओडब्ल्यू के ज्वाइंट सीपी ओपी मिश्रा के मुताबिक, महिला निदेशक और कंपनी पदाधिकारियों के खिलाफ पीड़ित धर्मेंद्र ने जालसाजी की शिकायत की थी। निदेशक की सहयोगी सरोज महापात्रा, राजेश महतो, सुंदर भाटी और हरीश भाटी ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की थी। कंपनी ने दिल्ली के रोहिणी, यूपी के गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद में कार्यालय खोला था। इस मामले में कंपनी के एक निदेशक राजेश महतो को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि कंपनी अवैध तरीके से चलाई जा रही थी, जिसकी जांच सेबी भी कर रही थी।
आरोपी पांच सितारा होटलों में बैठक और सेमिनार करते थे। ऐसा दिखाकर लोगों को कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित किया जाता था। केस दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी महिला को भगौड़ा घोषित कर दिया गया, आरोपी महिला निदेशक के मोबाइल नंबर को ईओडब्ल्यू टीम लगातार ट्रेेस कर रही थी। एक सप्ताह पहले वह चेन्नई होते हुए सड़क मार्ग से हैदरा��