जम्मू-कश्मीर में जोज़िला सुरंग के निर्माण कार्य की आज 15 अक्टूबर से होगी शुरूआत
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में जोज़िला सुरंग का निर्माण शुरू करने के लिए पहला विस्फोट करेंगे।
यह सुरंग श्रीनगर से लेह के बीच हर मौसम में सड़क संपर्क उपलब्ध कराएगी। 14 दशमलव एक-पांच किलोमीटर लंबी यह सुरंग समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रे में बनाई जाएगी।