प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंच गए हैं। 24 घंटे की यात्रा के दौरान पीएम एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेंगे। इस समिट के दौरान, सबकी नजरें अगर किसी एक मुलाकात पर सबसे ज्यादा टिकी होंगी वह होगी प्रधानमत्रीं मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच की मुलाकात। इस मीटिंग पर अमेरिका की भी नजर है। वहीं काफी दिनों के बाद भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक मंच पर होंगे। पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ के बीच इस मुलाकात पर भी दोनों देशों की खास नजर होगी।सोर्सNBT