National

अनुच्छेद-370 पर फारूख अब्दुला के विवादित बयान पर भाजपा का पलटवार

भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर आपत्ति जताई है। फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर एक साक्षात्कार के दौरान विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 की बहाली में चीन की मदद ली जा सकती है।

 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार विरोध करते-करते विपक्ष देश विरोध की भी राजनीति करने लगा है। पात्रा ने जानकारी दी कि कांग्रेस ने डोकलाम से लेकर आंतकियों को नेस्तोनाबूत करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसी भारत की रणनीति पर भी ग़ैर ज़रूरी सवाल उठा चुकी है। ये विरोध देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया, अखंडता और संप्रभुता को ख़तरे में डालने जैसा है।

सोर्स डी डी न्यूज