National

आईएमएफ की ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ रिपोर्ट

आईएमएफ ने अपनी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ पर जारी ताजा रिपोर्ट में इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया है।

 

आईएमएफ ने इस वित्त वर्ष के लिए दूसरी बार भारत के विकास पूर्वानुमान को घटाया है। इससे पहले आईएमएफ ने भारत के लिए अप्रैल में 1.9% की वृद्धि के पूर्वानुमान को जून में 4.5% की गिरावट में बदल दिया था। हांलाकि आईएमएफ ने ये भी कहा है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 प्रतिशत की ज़ोरदार बढ़त दर्ज़ की जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक गतिविधियों के अनुमान में संशोधन भारत के मामले में बड़ा है, क्योंकि यहां दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी में अनुमान से कहीं बड़ी गिरावट रही है। इससे पहले 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत थी। पिछले सप्ताह विश्व बैंक ने भी कहा था कि इस वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी में 9.6 प्रतिशत की कमी आएगी।

इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल विश्व अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की जाएगी। हांलाकि 2021 में 5.2 प्रतिशत की ज़ोरदार वृद्धि के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

सोर्स डी डी न्यूज