आज से शुरु संसद सत्र
संसद का मानसून सत्र आज यानी 14सितम्बर से शुरू होगा और अगले महीने की पहली तारीख तक चलेगा। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सदनों की बैठके दो पारियों में सुबह नौ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक और शाम तीन बजे से सात बजे तक आयोजित की जाएंगी।सांसदों सहित ऐसे सभी लोगों को जिन्हें सत्र के दौरान संसद भवन में प्रवेश करना है, उन्हें सत्र के शुरू होने से कम से कम 72 घंटे पहले कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा।