इंडिगो का एक विशेष यात्री विमान आज तडके बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा
इंडिगो का एक विशेष यात्री विमान आज तडके बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से रोमानिया लाया गया और वहां उन्हें यह उडान उपलब्ध कराई गई।
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।
आज सुबह यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को बुडापेस्ट से लेकर एक अन्य विमान पहुंचा। गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की।
भारतीय वायु सेना के दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमान बुखारेस्ट और बूडापेस्ट से 210 भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह दिल्ली के नजदीक हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंचे। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्वदेश लौटे भारतीयों की अगवानी की।
भारतीय वायु सेना ने बताया कि सी-17 ग्लोबमास्टर ने अब तक सात उड़ाने संचालित की हैं और इनसे एक हजार चार सौ 28 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। इनसे नौ टन 70 क्विंटल राहत सामग्री भी पहुंचाई गयी है।
सोर्स डी डी न्यूज