इजरायल ने भारत को नल से जल योजना पर मदद की पेशकश को लेकर कहा- हमारे पास तकनीकी ज्ञान
इजरायल ने भारत को नल से जल योजना पर मदद की पेशकश को लेकर कहा- हमारे पास तकनीकी ज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी जल आपूर्ति योजना ‘नल से जल’ प्रोजेक्ट पर बात करते हुए गिलैड कोहेन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारत के सभी घरों में पानी सप्लाई का कनेक्शन हो और इजरायल को इस बात में विशेष तकनीकी महारत हासिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी जल आपूर्ति परियोजना ‘नल से जल’ प्रोजेक्ट पर बात करते हुए उन्होंने इस प्रोजेक्ट में मदद करने की इच्छा जताई जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इजरायल में पानी के इस्तेमाल के बाद ज्यादातर जल को रिसाइकल किया जाता है और इसका इस्तेमाल खेती के लिए किया जाता है।
इजरायल के विदेश मंत्रालय एशिया पैसिफिक डिवीजन से जुड़े अधिकारी गिलैड कोहेन ने नई दिल्ली में बताया कि भारत से हमारे बेहद अच्छे रिश्ते हैं, चीन से भी हमारे ताल्लुकात अच्छे हैं हमें भरोसा है कि दोनों देश मे जो भी तनावपूर्ण मुद्दों है उसको शांति से सुलझा लेंगे। गिलैड कोहेन इजरायल के विदेश मंत्रालय में एशिया-पैसिफिक डिवीजन में डिप्टी डायरेक्टर जनरल हैं।