National

कर्नाटक कांग्रेस अध्‍यक्ष डी के शिवकुमार के घर सीबीआई की छापेमारी

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता डी.के शिवकुमार के घर पर सोमवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने छापे मारे हैं। ये छापे कथित भ्रष्टाचार के आरोप में डाले गए हैं एजेंसी ने दोनों के बैंगलुरू और कनकपुरा स्थित आवासों पर की छापेमारी की।

 

केंद्रीय जांच ब्यूरो भ्रष्टाचार के एक मामले में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार के घर पर बेंगलुरु में छापे मार रही है। साथ ही उनके भाई डी. के. सुरेश के घर पर भी सीबीआई ने छापे मारे है। पिछले साल सितंबर में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दायर आरोपपत्र के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

डी. के. शिवकुमार पर दूसरों की मदद से हवाला के जरिए बेहिसाब धन की फंडिंग का आरोप था। पीएमएलए एक्ट के तहत शिवकुमार पर कर चोरी और हवाला ट्रांजैक्शन के जरिए करोड़ों रुपये के लेन-देन का आरोप लगाया गया था। 2017 में आयकर विभाग ने शिवकुमार के परिसरों पर छापे मारकर बेहिसाब नकदी के रुप में 8.83 करोड़ रु. पाए थे।

सोर्स डी डी न्यूज