National

कल से स्वच्छ भारत कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ

युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अगले महीने की पहली तारीख को स्वच्छ भारत कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। एक महीने चलने वाला राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम लोगों में जागरूकता पैदा करने और मुख्य रूप से एकल उपयोग  प्लास्टिक सहित कचरा इकट्ठा करने के उद्देश्य से चलाया जाएगा।

नई दिल्ली में कल मीडिया से बातचीत में युवा मामले और खेल मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने कहा कि नागरिकों की स्वैच्छिक भागीदारी और सहयोग से प्लास्टिक और ई-प्लास्टिक सहित एक करोड़ किलोग्राम कचरा इकट्ठा करके उसका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर के गांवों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।सोर्सddnews