National

कश्‍मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जम्‍मू क्षेत्र व दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बारिश

कश्‍मीर और लद्दाख के ऊपरी हिस्‍सों में रविवार को हल्‍की से मध्‍यम बर्फबारी और जम्‍मू डिविजन में वर्षा हुई. मौसम विभाग ने घाटी में कई जगहों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है. सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है.

 

श्रीनगर-जम्‍मू राजमार्ग पर जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

दिल्‍ली के कई भागों में सुबह मध्‍यम से भारी वर्षा हुई और गरज के साथ छींटे पड़े. इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्‍यक्‍त किया था.

अगले दो दिन में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के और बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है.b yddnews