कृषि से जुडे दो बिल संसद मे पास, पीएम ने कहा भारत के कृषि इतिहास में बड़ा दिन,
किसानों से जुडे विधेयकों का चौतरफा स्वागत हो रहा है । पीएम ने इसे भारत के कृषि इतिहास में बड़ा दिन बताया है । उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि MSP की व्यवस्था जारी रहेगी अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे । किसान भी सरकार के कदम से खुश हैं ।
किसानों के कल्याण में लगातार लगी केंद्र सरकार ने एक देश एक बाजार के तहत किसानों की दशकों पुरानी मांग पूरी कर दी है जिसके तहत किसान अपनी उपज को अपने हिसाब से अच्छे दामों पर कहीं भी बेच सकता है। इससे जुड़े दो बिल संसद से पास हो गए हैं। इसके जरिए अन्नदाताओं का सशक्तिकरण और संरक्षण भी संभव होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कृषि क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा फैसला करार दिया है ।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा – भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे।
दशकों तक हमारे किसान भाई-बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था। संसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है। इससे किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी।
हमारे कृषि क्षेत्र को आधुनिकतम तकनीक की तत्काल जरूरत है, क्योंकि इससे मेहनतकश किसानों को मदद मिलेगी। अब इन बिलों के पास होने से हमारे किसानों की पहुंच भविष्य की टेक्नोलॉजी तक आसान होगी। इससे न केवल उपज बढ़ेगी, बल्कि बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यह एक स्वागत योग्य कदम है।
मैं पहले भी कहा चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं: MSP की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी।
हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। हम अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्ंडा और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिल को किसानों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए बिल के विरोध पर कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई है ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों विधेयकों के पारित होने को एतिहासिक बताते हुए ट्वीट किया- संसद में दोनों बिलों का पास होना भारतीय कृषि के लिए ऐतिहासिक दिन है । भारतीय कृषि की वास्तविक क्षमता को सामने लाने के विजन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं ।राज्यसभा में दो ऐतिहासिक कृषि बिलों के पास होने से भारत ने आत्मनिर्भर कृषि की सशक्त बुनियाद को और मजबूत किया है ।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी विधेयकों को बेहद अहम बताते हुए ट्वीट किया – संसद ने कृषि क्षेत्र में सुधार के बिलों को मंजूरी दे दी है। किसान अब यह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वे अपने उत्पादों को कहां और किस कीमत पर बेचेंगे। किसान दशकों से इसकी मांग कर रहे थे। किसानों के लिये फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद द्वारा पारित विधयेकों का मील का पत्थर बताते हुए ट्विटर पर लिखा – संसद ने बिचौलियों के चंगुल से किसानों को मुक्त करने और उनके सशक्तिकरण के लिए नए अवसरों को खोलने वाले ऐतिहासिक विधेयकों को पास कर दिया। नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व और किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के कारण ही ये सम्भव हो पाया है।
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विधेयकों को किसानों के हित में बताते हुए ट्वीट किया – किसानों को अधिकार देनेवाले 2 बिल पास हुए. इससे किसान को फसल ज्यादा दाम में कही भी बेचने का मौका मिलेगा। और APMC में बेचने की मजबूरी ख़तम होगी। उसे जहाँ ज्यादा दाम मिलेगा वहीं पर बेच सकेगा।
देश के तमाम हिस्सों के किसानों ने भी नए विधेयक का स्वागत किया है ।
नए कानूनों से किसान प्रत्यक्ष रूप से विपणन से जुड़ सकेंगे, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और उन्हें अपनी फसल का बेहतर मूल्य मिलेगा। भारत का किसान अब बंधनों में नहीं, खुलकर खेती करेगा, किसी बिचौलिए का मोहताज नहीं रहेगा और अपनी उपज, अपनी आय भी बढ़ाएगा।
सोर्स डी डी न्यूज