National

केंद्रीय अंतर-मंत्रालय दल 3 दिन के तेलंगाना दौरे पर, वर्षा से हुए नुकसान का लेगा जायजा

केंद्रीय गृह मंत्रालय के नेतृत्‍व में पांच सदस्यों का अंतर-मंत्रालय दल आज से तीन दिन के तेलंगाना के दौरे पर रहेगा। यह दल राज्य में हुई मूसलाधार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का मूल्यांकन करेगा।

 

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ के नेतृत्‍व में पांच सदस्यों का अंतर-मंत्रालय दल कल से तीन दिन के तेलंगाना के दौरे पर रहेगा। यह दल राज्य में हुई मूसलाधार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का मूल्यांकन करेगा। हैदराबाद में पिछले 100 वर्षों में इतनी वर्षा नहीं हुई थी। केंद्र ने राज्य में मूसलाधार बारिश और इससे जुडी घटनाओं में मरने वाले प्रत्येक व्यक्तिों के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि पूर्ण रूप से विकलांग हुए व्‍यक्तियों को दो लाख रुपए और घायलों को 12 हजार सात सौ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। बाढ़ से जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है उन्‍हें तीन हजार आठ सौ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। श्री रेड्डी ने कहा कि केन्‍द्र सरकार राज्‍य के लोगों को मूसलाधार बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मिलने पर उन्‍हें और आर्थिक सहायता देगी।सोर्स डी डी न्यूज