National

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार का तोहफा सरकार ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा की है.

मंत्रिमंडल ने 2019-20 के लिए केन्‍द्र सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए उत्‍पादकता से जुड़े बोनस को भी मंजूरी दी। करीब 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान, केंद्र पर पड़ेगा कुल 3,737 करोड़ रुपय का वित्तीय भार.

 

कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे कर्मचारियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि इस बोनस से तीस लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे सरकार पर तीन हजार सात सौ 37 करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा। यह बोनस विजयदशमी से पहले एक ही किस्‍त में दिया जायेगा.सोर्स डी डी न्यूज