केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में आयोजित एक स्वास्थ्य धरोहर पदयात्रा में हिस्सा लिया
केंद्रीय स्वास्थ्य तथा रसायन और उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली स्थित पुराना किला में आयोजित एक स्वास्थ्य धरोहर पदयात्रा में हिस्सा लिया। इसके आयोजन का उद्देश्य पैदल चलने के लाभ और जन औषधि जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। जन औषधि दिवस से आरंभ होने वाले सप्ताहभर के आयोजनों में चौथे दिन इन पदयात्राओं का आयोजन किया गया है। नौ शहरों के दस स्थानों पर हुए इन आयोजनों के माध्यम से पैदल चलने और व्यायाम के फायदों के अतिरिक्त जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता और किफायती दाम के बारे में जागरूकता पैदा की गई।
हमारे संवाददाता ने बताया कि भारतीय औषधि और चिकित्सा उपकरण ब्यूरो-पीएमबीआई ने जन औषधि दिवस एक मार्च से सप्ताहभर के आयोजनों की शुरूआत की। पीएमबीआई इस साल देशभर में मार्च की पहली, दूसरी और तीसरी तारीख को जन औषधि संकल्प यात्रा, मातृशक्ति सम्मान और जन औषधि बाल मित्र जैसे आयोजन कर चुका है। इस वर्ष यह आयोजन देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में जारी आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए जा रहे हैं।
सोर्स डी डी न्यूज