National

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ई-धरती का लोकार्पण किया, जारी किये भूमि प्रमाण पत्र

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भूमि प्रबंधन के पाेर्टल “ ई. धरती” का लोकार्पण करते हुए कहा कि ऐसे तकनीक तलाशने और इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाना चाहिए जिसमें मानव हस्तक्षेप की कम से कम गुंजाइश हो।

 

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में मानव हस्तक्षेप कम से कम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हरदीप सिंह पुरी ने भूमि प्रबंधन के पोर्टल ई-धरती का लोकार्पण करते हुए कहा कि ऐसी तकनीक तलाशने और इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया जाना चाहिए जिसमें मानव हस्तक्षेप की कम से कम गुंजाइश हो।

हरदीप पुरी ने इस मौके पर कुछ लोगों को भूमि प्रमाण पत्र भी जारी किए। गौरतलब है कि ई-धरती पोर्टल के जरिये भूमि संबंधी प्रमाणपत्र प्राप्त हो सकेंगे, इसमें भूखंड विशेष के संबंध में समस्त जानकारियां मौजूद होंगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में मानव हस्तक्षेप कम से कम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

सोर्स डी डी न्यूज