National

केंद्र ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की पहली किश्त की जारी

केन्द्र सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। वित्त मंत्रालय ने 6000 करोड़ रुपए उधार लेकर राज्यों ‌को भेज दिया है। केंद्र ने जानकारी दी है कि 21 राज्यों में से 16 राज्य को राशि भेजी गई,5 राज्यों को नुकसान नहीं होगी।

 

योजना के मुताबिक़ हर हफ्ते 6,000 करोड़ रु. की राशि भेजने की है व्यवस्था की गई है। केंद्र आरबीआई से 5•19 फीसदी की दर पर कर्ज लेकर विशेष पैकेज के तहत राज्यों को रकम देगी। वहीं केंद्रीय बैंक से 3 से 5 सालो के लिए कर्ज  लिया जाएगा। अभी इसी महीने जीएसटी परिषद की 42वीं बैठक में क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की गई थी। जिसके बाद केंद्र ने राज्यों को विशेष योजना के तहत पैसे देने का फैसला किया था।