केंद्र ने दी वीज़ा और यात्रा पाबंदियों में बड़ी राहत
केंद्र ने दी वीज़ा और यात्रा पाबंदियों में बड़ी राहत, टूरिस्ट वीज़ा छोड़कर अन्य सभी पर आसानी से भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक.
भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत आने के इच्छुक पीआईओ कार्डधारक, ओसीआई कार्डधारक और तमाम विदेशी नागरिकों को बड़ी राहत दी है। अब टूरिस्ट वीजा छोड़कर अन्य सभी तरह के वीज़ा पर सभी विदेशी नागरिक भारत आ सकते हैं। कोरोना महामारी के चलते लगाई गई वीज़ा और यात्रा पाबंदियों में दी गई ये अब तक की सबसे बड़ी राहत है। केंद्र के इस फैसले से व्यापार, कॉन्फ्रेंस, रोज़गार, अध्ययन, रिसर्च और मेडिकल उद्देश्यों के लिए विदेशी नागरिक बेरोकटोक भारत आ सकेंगे। हालांकि भारत पहुंचने के बाद सभी विदेशी नागरिकों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक क्वारंटाइन और अन्य नियमों का पालन करना होगा।
ताज़ा फैसले में केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा, टूरिस्ट वीज़ा और मेडिकल वीज़ा छोड़कर सभी तरह के वीज़ा को तत्काल प्रभाव से फिर से बहाल कर दिया है। हालांकि यदि अनुमति वाले वीज़ा की अवधि खत्म हो चुकी है तो विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास, उच्चायोग या मिशन में वीज़ा के लिए फिर से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही भारत में उपचार के इच्छुक विदेशी नागरिक खुद के लिए और अपने अटेंडेंट के लिए मेडिकल वीज़ा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।सोर्स डी डी न्यूज