National

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर को दी विकास परियोजनाओं की सौगात

अपने पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने मणिपुर में 7 परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 2 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

 

राज्य स्तर के ई ऑफिस  की शुरुआत केन्द्रीय गृहमंत्री के हाथों हुई जिससे न केवल शासकीय कार्यों में गति मिलेगी बल्कि और पारदर्शिता भी आएगी। पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने  राज्य के समग्र विकास को और गति देने के मकसद से चूराचंद्रपुर मेडिकल कॉलेज, म्योंगखोंग में  आईआईआईटी और इम्फाल में राज्य अतिथि गृह की आधारशिला रखी। राज्य के निवासियों के दिल्ली प्रवास की सुविधा का विस्तार करते हुए गृहमंत्री में दिल्ली के द्वारिका में तीसरे मणिपुर भवन की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा आईटी एसईजेड ,राज्य पुलिस मुख्यालय भवन और एकीकृत कमान और नियंत्रण सेंटर की आधारशिला भी केन्द्रीय गृहमंत्री ने रखी। अमित शाह ने राजधानी इंफाल में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने दशकों से लंबित राज्य की  ईनर लाइन परमिट की मांग को न केवल पूरा किया बल्कि वर्तमान सरकार विकास और प्रगति के नए कीर्तिमान गढ़ रही है।

मणिपुर समेत समूचे पूर्वोत्तर को विकास की मुख्यदारा में शामिल करने की केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता का खास ज़िक्र करते हुए  गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रयासों से न केवल तमाम उग्रवादी संगठनों ने हथियार डाल राज्य की कर विकास की यात्रा में शामिल हुए  बल्कि आज मणिपुर में पूर्वोत्तर के तेजी से विकास करने वाले राज्य की श्रेणी में आ गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि  पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गति को  तीव्र हुई है। अब यहां सड़क से लेकर रेल की परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इंफाल  होते हुए बाग्लादे्श के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी।

कार्यक्रम को  मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी  संबोधित  किया और केन्द्र के विकास कार्यों के लिए राज्य की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत माता कामाख्या के दर्शन से की । मां भगवती का कामाख्या का सिद्ध शक्तिपीठ सती के इक्यावन शक्तिपीठों में सर्वोच्च स्थान है, जहां अमित शाह ने विधिवत पूजा अर्चना की और फिर मणिपुर का रूख किया।
Byddnews