National

कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में केंद्रीय कोटे से मिलेगा आरक्षण

कोविड वॉरयर्स के परिवारों के लिए केंद्र सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है। कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में केंद्रीय कोटे से मिलेगा आरक्षण, चिकित्सकों, नर्सों, आशा कार्यकर्ता जैसे कोविड वॉरियर के बच्चों को मिलेगा फायदा,

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों में कुल एमबीबीएस सीटों में 5 सीटें कोविड वॉरियर के बच्चों के लिए आरक्षित होगी। ये आरक्षण शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए होगा। कोविड वॉरियर वो हैं जो जमीनी स्तर पर कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं फिर चाहे वो आशा कार्यकर्ता हों या नर्स या फिर डॉक्टर। मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाएगा। कोविड के दौरान जिन्होंने अपनी जान गंवाई हैं उनके सम्मान में सरकार ने ये फैसला लिया है। सोर्स डी डी न्यूज