National

गंगा आरती कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश में सुख-शांति की कामना की

उत्तराखंड के एक दिवसीय प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की आरती की. इस दौरान उन्होंने मां गंगा से देश में सुख और शांति तथा देशवासियों की समृद्धि की कामना की.

 

लोकसभा की ओर से देहरादून में आयोजित पंचायत राज के सशक्तिकरण संबंधी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचे. वहां उन्होंने हरिहर आश्रम पहुंचकर स्वामी अवदेशानन्द महाराज से भेंट की.

इसके बाद वे सड़क मार्ग से ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पहुंचे, जहां उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,  ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई सहित बड़ी संख्या में लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

लोकसभा अध्यक्ष ने वहां अलौकिक एवं भव्य माहौल में मां गंगा की उपासना कर पवित्र जल से आचमन किया. इसके बाद उन्होंने आरती में भाग लेकर देश की उन्नति, आमजन की प्रगति, अमन व भाईचारे में बढोतरी तथा कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की.b yddnews