गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान के नापाक कदम पर भारत सख्त
पाकिस्तान द्दारा गिलगित बाल्टिस्तान को अलग राज्य धोषित किये जाने पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है… रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गिलगित बाल्टिस्तान समेत पूरा पीओके भारत का अभिन्य अंग है… पाकिस्तान के इस कदम पर जम्मू कश्मीर के नेताओ और रक्षा विशेषज्ञो ने भी कड़ा ऐतराज जताया है।
अपने आंतरिक मामलों के साथ ही दुनिया भर में आतंकवाद के मसले पर घिरे पाकिस्तान ने एक और नापाक हरकत की है जिसका भारत ने पुरजोर विरोध किया है। दरअसल, भारत के हिस्से गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान ने अंतरिम राज्य घोषित कर दिया है। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ है। हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा PoK भारत का अभिन्न अंग है।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने भी पाक की इस हरकत को खारिज करते हुए कहा था कि गिलगित बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के केंद्र शासित प्रदेश हैं। इसमें गिलगिट बाल्टिस्तान भी शामिल है। गिलगिट बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तानन अपने अवैध और जबरन कब्जे के तहत इस भारतीय क्षेत्र में बदलाव की कोशिश कर रहा है। भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा । सन 1947 में जम्मू और कश्मीर के भारतीय संघ में शामिल होने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ साथ तथाकथित गिलगिट बाल्टिस्तान का समूचा क्षेत्र कानूनी रूप से भारत के अभिन्न अंग हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन भारतीय क्षेत्रों की स्थिति को बदलने की पाकिस्तान की कोई भी कोशिश सहन नहीं की जाएगी। पाकिस्तान की ओर से इस क्षेत्र में की गई छेड़छाड़ की कोशिशें वहां सात दशकों से अधिक समय से रह रहे लोगों को आजादी से वंचित कर सकती हैं। पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों के मानवाधिकारों को नहीं कुचल सकता है। पाकिस्तान उन सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करे जहां उसने अवैध कब्जा कर रखा है।
जम्मू कश्मीर के नेताओं ने भी पाक के इस कदम का कडा विरोध करते हुए कहा है कि ये अस्वीकार्य है।
जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान ने चीन के दबाव के बाद यह फैसला लिया है।
दरअसल, पाकिस्तान इस समय अपने घरेलू हालात में फंसा है। पाकिस्तान सरकार को विपक्ष के तीखे विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वो आतंकवादियों को भी लगातार भारत भेज रहा है। वहीं सुरक्षा बल लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को सफाया कर रहे हैं।
सोर्स डी डी