National

गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत का रखा लक्ष्य

पश्चिम बंगाल फतह पर निकले भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 200 जीतने का लक्ष्य रखा है। साथ ही बंगाल में विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की भविष्यवाणी करते हुए अमित शाह ममता सरकार पर जमकर बरसे और उनपर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया..

 

पश्चिम बंगाल में भाजपा की जमीन को और मजबूती देने पहुंचे बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह जहां कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते नजर आए तो वहीं पार्टी को सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए समाज के गरीब और निर्बल वर्ग से मिलने भी पहुंचे।

पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ता के साथ संवाद करते हुए अगली साल होने वाले विधनसभा चुनाव में पार्टी को न सिर्फ सत्ता तक पहुंचाने की बात कही, बल्कि दो तिहाई बहुमत हासिल करने का स्पष्ट लक्ष्य भी रखा।

अमित शाह ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।

पश्चिम बंगाल में भाजपा की सामाजिक पृष्टभूमि को मजबूती देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सामजिक समूह संवाद कार्यक्रम में विभिन्न समुदाए के लोगों के मुलाकात की।

इससे पहले अमित शाह ने कोलकाता के गौरानगर में मतुआ समुदाय के सदस्य के घर दोपहर का भोजना किया।

बाद में पद्म भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित अजॉय चक्रवर्ती से मुलाकात भी की।

इससे पहले अमित शाह शक्ति की आराधना करने दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन किए। ममता सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि इससे बंगाल की महान परंपरा आहत हुई है।

पश्चिम बंगाल में चुनाव दर चुनाव भाजपा के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और पार्टी सीपीएम और कांग्रेस को पछाड़ती हुई भी नजर आ रही है लेकिन भाजपा की असली लड़ाई टीएमसी के साथ है। पिछले कुछ वर्षो में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या भी हुई है। ऐसे में अमित शाह का यह दौरा प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही उन्हे सत्ता तक पहुंच का स्पष्ट संदेश देता नजर आ रहा है।सोर्स डी डी न्यूज