National

चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हुआ ‘निवार’

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना कम दबाव का क्षेत्र तेज होकर आज सवेरे चक्रवाती तूफान निवर में बदल गया। इसके प्रभाव से तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के विभिन्‍न जिलों में व्‍यापक वर्षा हुई है।

 

चेन्‍नई में कल शाम से रूक-रूक कर वर्षा हो रही है। चेन्‍नई में मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान निवर पिछले तीन घंटे से स्थिर है। इस समय यह पुद्दुचेरी से चार सौ दस किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और चेन्‍नई से चार सौ पचास किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। अगले 24 घंटे में इसके तेज होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह कल शाम तक पुद्दुचेरी के निकट मामल्‍लपुरम और कारैक्‍कॉल के बीच तट को पार कर लेगा। इसके प्रभाव से प्रति घंटा एक सौ से एक सौ बीस  किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। सोर्स डी डी न्यूज