जम्मू और कश्मीर से दिल्ली पहुंचे छात्रों के समूह ने सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) अपर महानिदेशक श्रीमती बी. राधिका से मुलाकात की
भारत सरकार के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान से प्रेरित सशस्त्र सीमा बल के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित “शैक्षिक भ्रमण सह अध्ययन यात्रा” पर जम्मू और कश्मीर से दिल्ली पहुंचे छात्रों के समूह ने सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) अपर महानिदेशक श्रीमती बी. राधिका से मुलाकात की I इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इन युवा लड़कों ने शैक्षिक भ्रमण सह अध्ययन यात्रा पर देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा के अपने अद्भुत अनुभवों को साझा किया। राष्ट्रीय एकीकरण और राष्ट्र निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए, महानिदेशक एस.एस.बी ने भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस शैक्षिक भ्रमण सह अध्ययन यात्रा का आयोजन एसएसबी की 14 वीं वाहिनी नगम द्वारा आयोजित किया गया I इस अध्ययन दौरे में कुल 30 छात्रों ने भाग लिया, जिसमे से अधिकांश की आयु 14-22 वर्ष के बीच है I
जम्मू-कश्मीर के इन युवाओं ने भोपाल में भोजताल, राज्य संग्रहालय, जनजातीय संग्रहालय, भारत भवन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, शौर्य स्मारक का दौरा किया तथा श्री मंगूभाई सी.पटेल माननीय राज्यपाल, मध्य प्रदेश से भी मुलाकात की Iअपने भोपाल दौरे के दौरान छात्रों ने निदेशक, एस.एस.बी अकादमी भोपाल से भी बातचीत की और उन्होंने एसएसबी अकादमी भोपाल में विभिन्न शारीरिक गतिविधियों जैसे बाधा पार करना, टग ऑफ वार हॉर्स राइडिंगआदि में भी भाग लिया। अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान यह युवा इंडिया गेट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, लोटस टेम्पल, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र आदि का दौरा करेंगे।
एसएसबी नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिससे युवा देश के विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पहलुओं को जान सकें और राष्ट्र की विविधता में एकता के विचार को मजबूत कर सकें। इन कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन से एस.एस.बी ने ग्रामीण युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर , उन्हें अन्य नकारात्मक गतिविधियों की तरफ उन्मुख होने से बचाया है तथा उनको राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है I
सोर्स डी डी न्यूज