National

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज़्बुल प्रमुख सैफुल्ला ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुज़ाहिदीन के प्रमुख सैफुल्ला को मार गिराया है. वहीं इनसे जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.

 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मध्य कश्मीर स्थित श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान यह कामयाबी हाथ लगी है.

श्रीनगर के पुराने हवाई क्षेत्र के पास रंगरेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने उनको घेरने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया है.सोर्स डी डी न्यूज