National

जेईई मेन 2022 के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा; पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा- जे.ई.ई. – मेन के लिए परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी गई है। जे.ई.ई. मेन 2022 का आयोजन राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा दो सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र इस वर्ष अप्रैल में होगा जबकि दूसरा सत्र मई में आयोजित किया जाएगा। पहले सत्र की परीक्षा की संभावित तिथि 16 से 21 अप्रैल है जबकि दूसरे सत्र की संभावित तिथि 24 से 29 मई होगी। जे.ई.ई. मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और अभ्‍यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्‍यर्थी जानकारी के लिए जे.ई.ई. मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट जेईई मेन डॉट एनटीए डॉट एन आई सी डॉट इन (jeemain.nta.nic.in) देख सकते हैं। हेल्‍पलाइन नम्‍बर 0 1 1 – 69 22 77 00 और 0 1 1 – 40 75 90 00 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

सोर्स डी डी न्यूज

%d bloggers like this: