NationalSports

टेस्ट, ODI और टी20I में मिलाकर सर्वाधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली टॉप 5 जोड़ी

क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी हो लेकिन ओपनर द्वारा बड़ी साझेदारी हमेशा टीम के काम आती हैं. इससे टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिलती हैं और अन्य बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आज़ादी भी मिल जाती हैं. आज इस लेख में हम ऐसी जोड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप बनायीं हैं.

5.शिखर धवन औऱ रोहित शर्मा की जोड़ी 6545 रन
Shikhar Dhawan celebrates his 'unbreakable partnership' with ...

भारत के मौजूदा शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट की 159 परियों में ओपनिंग की हैं, जिस दौरान उन्होंने 41.42 की औसत और 20 शतकों की मदद से 6545 रन बनायें हैं.

4) सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर- 6609 रन

Sachin Tendulkar Cried in the Dressing Room" – Reveals Sourav ...

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की पूर्व महान जोड़ी ने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग की थी. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने 136 पारियों में 49.32 की औसत से 6609 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 23 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.

3) गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग- 6827 रन

A part of me is gone with Virender Sehwag's retirement: Gautam ...

गंभीर और सहवाग की जोड़ी इस सूची में इकलौती जोड़ी हैं, जिसने तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए ओपनिंग की हैं, इस दौरान उन्होंने 142 पारियों में 49.47 की औसत से 6827 रन बनायें हैं. गौती और वीरू की जोड़ी ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 शतकीय और 34 अर्द्धशतकीय साझेदारी बनायीं हैं.

2) मर्वन अटापट्टू और सनथ जयसूर्या- 7851 रन

श्रीलंका के पूर्व मर्वन अटापट्टू और सनथ जयसूर्या की जोड़ी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. इस जोड़ी ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साथ 197 पारियों में 41.76 की औसत और 17 शतकीय पार्टनरशिप की मदद से 7851 रन बनायें हैं.

1) सर गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स- 11632 रन

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज सर गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स ने वनडे और टेस्ट में कई ऐतिहासिक साझेदारी की हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 पारियों में ओपनिंग की हैं, जिस दौरान उन्होंने 49.49 की औसत और 31 शतकों की मदद से रिकॉर्ड 11632 रन बनायें हैं