दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे दीक्षांत समारोह में व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहेंगे। इस बार यह दीक्षांत समारोह संस्थान के डोगरा हॉल में सीमित लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया जा रहा है। उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों, उनके अभिभावकों, विशिष्ट पूर्व छात्रों, आमंत्रित अतिथियों तथा अन्य लोगों को कार्यक्रम में ऑनलाइन वेबकास्ट के माध्यम से शामिल किया जाएगा।सोर्स डी डी न्यूज