दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में हुए शामिल। सभी को दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं। कहा, केंद्र की भाजपा सरकार पूर्वोदय पर कर रही है फोकस।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी में आत्मनिर्भर भारत बनने के नए संकल्प में पश्चिम बंगाल का विकास भी शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ,तीन तलाक के खिलाफ कानून, मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना, साथ ही महिलाओं के लिए शौचालय बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए भी लगातार काम किए जा रहे हैं। पीएम ने कहा बलात्कार की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है।सोर्स डी डी न्यूज