National

देश में रिकॉर्ड सूरजमुखी उत्पादन का अनुमान

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण देश में सूरजमुखी तेल का संकट पैदा हो गए थे, जिससे इसके दाम में इजाफा भी हुआ था. लेकिन खरीफ सीजन में इसकी खूब बोआई की गई, जिससे इस साल सूरजमुखी का उत्पादन न सिर्फ लक्ष्य से ज्यादा बल्कि बीते 8 साल में खरीफ सीजन में सबसे ज्यादा होने का अनुमान है.

 

केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष 2022-23 के लिए पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में खरीफ सीजन में 1.40 लाख टन सूरजमुखी का उत्पादन होने की संभावना है, जो वर्ष 2021-22 के 1.12 लाख टन सूरजमुखी उत्पादन से 25 फीसदी ज्यादा है. इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित 1.30 लाख टन के लक्ष्य से भी करीब 8 फीसदी अधिक है.सोर्सddnews