National

नए साल पर आईटीबीपी प्रमुख ने भारत – चीन सीमा पर पहुंच बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा समूचा देश है आपका आभारी

नए वर्ष के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देशवाल ने उत्तराखंड के जोशीमठ में भारत चीन सीमा का दौरा करके बल के जवानों को हौसला बढ़ाया है।

 

इस मौके पर महानिदेशक ने बल के जवानों के साथ औली से गुरसों चोटी (12, 460 ft) तक और आसपास के इलाकों में 20 किलोमीटर की ट्रेकिंग भी की I

इस दौरे पर महानिदेशक ने जवानों को सैनिक सम्मेलनों में संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि समूचे देश को बल के जवानों पर गर्व है, जो मुश्किल मौसमी परिस्थितियों में देश की सीमाओं की दृढ़ हौसले और ऊँचे मनोबल से सुरक्षा कर रहे हैं I

महानिदेशक ने जवानों को शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा I उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक जवान को प्रतिदिन 2 से 3 दिनों का शारीरिक व्यायाम करना चाहिए, जिससे हिमालय की मुश्किल परिस्थितियों में भी वे अपने स्वास्थ्य को बनाये रख सकें I

31 दिसंबर को यानी बीते वर्ष के अंतिम दिन महानिदेशक ने गुरसों चोटी तक पैदल 20 किलोमीटर की ट्रेकिंग की और बल के पर्वतारोहियों और स्कियर्स के दल का नेतृत्व किया Ibyddnews