नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस कवरत्ती
विशाखापत्तनम में स्वदेशी जंगी जहाज़ आईएनएस कवरत्ती भारतीय नौसेना में हुआ शामिल। इससे नौसेना की ताकत में होगा इजाफा। वहीं डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का हुआ अंतिम सफल परीक्षण।
जंगी जहाज़ आईएनएस कवरत्ती आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गया। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने विशाखापत्तनम में आईएनएस कवरत्ती को नौसेना में शामिल किया। आईएनएस कवरत्ती प्रोजेक्ट 28 के अंतर्गत चार स्वदेश निर्मित एंटी-सबमरीन वारफेयर का अंतिम जहाज़ है।आईएनएस कवरत्ती को भारतीय नौसेना के डिजाइन निदेशालय द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कोलकाता द्वारा बनाया गया है। जहाज में 90% तक स्वदेशी सामग्री है.
आईएनएस कवरत्ती के पास अत्याधुनिक हथियार और सेंसर सूट है जो पनडुब्बियों का पता लगाकर उनपर हमला करने में सक्षम है। COVID-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों का पालन करते हुए समय पर आईएनएस कवरत्ती का नौसेना में कमीशन अपने आप में एक सराहनीय उपलब्धि है। सोर्स डी डी न्यूज