पर्यटन विभाग ने तैयार किया तीन दिवसीय टूर काशी से अयोध्या
काशी टू अयोध्या तीन दिवसीय टूर नवरात्र से शुरू होगा , पर्यटन विभाग ने तैयार किया पैकेज
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण का शिलान्यास होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने धार्मिक यात्रा का पैकेज भी तैयार कर लिया है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में निजी टूर ऑपरेटरों संग बैठक कर आगे की रूप रेखा तय की है। यह भी देखा जाएगा कि कोरोना से बचाव के साथ बेहतर उपाय करना है। संक्रमण का दायरा बढ़ने से पर्यटकों की आवाजाही एक दम ठप है। वाराणसी से प्रयागराज और अयोध्या का पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे। यह सब कुछ संभव हो पाएगा निजी टूर ऑपरेटरों की मदद से पर्यटन विभाग ने तय कर दिया है कि अगले माह नवरात्र के साथ ही टूर पैकेज शुरू कर दिया जाएगा। जिनके बजट अलग अलग होंगे।