National

पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने तृणमूल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बंगाल को शोनार बांग्ला बनाने का संकल्प..राज्य में कमल खिलाने की पूरी कोशिश..भाजपा को 2 तिहाई बहुमत दिलाने के लक्ष्य के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे। जहां उन्होंने ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।

 

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाने साधते हुए कहा ममता सरकार का अंत करीब आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, तो यहां पर शोनार बांग्ला की रचना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बांकुरा जिले में आदिवासियों के गढ़ में बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान ममता बनर्जी पर जोरदार प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार के प्रति भयंकर जनाक्रोश दिख रहा है। ममता बनर्जी केंद्र की योजनाओं को राज्य में गरीबों तक पहुंचने नहीं दे रही है, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

इस दौरान गृह मंत्री ने बांकुरा के चतुर्थी गांव का दौरा कर आदिवासी परिवार से मुलाकात की। आदिवासी परिवार के साथ मुलाकात के दौरान अमित शाह ने उन लोगों की समस्या के बारे में जाना। आदिवासी परिवार के साथ बातचीत करने के बाद शाह ने वहां पर खाना खाया। आदिवासी लोगों ने शाह को केले के पत्तों पर खाना परोसा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बाद से शाह की राज्य में पहली यात्रा है। अमित शाह इससे पहले मार्च को यहां आए थे।
सोर्स डी डी न्यू