National

पाकिस्तान की अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर ज़कीउर रहमान लखवी को सुनाई 15 साल की सज़ा

आतंकवादी गतिविधियों में शामिल जकी-उर-रहमान लखवी को पाकिस्तान की एक अदालत ने 15 साल की सजा सुनाई है. लखवी को टेरर फंडिंग के मामले में ये सजा सुनाई गई है. लखवी मुंबई 26/11 हमलों के लिए साजिश रचने का भी आरोपी है.

 

पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर पिछले दिनों कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये कार्रवाई वैश्विक दवाब की वज़ह से की जा रही है. दरअसल फरवरी में एफएटीएफ की अहम बैठक होनी है और पाकिस्तान उसकी ग्रे लिस्ट में बना हुआ है. FATF ने टेरर फंडिग के मामलों पर पाकिस्तान से ठोस कदम उठाने की बात कही थी नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी भी दी थी. ऐसे में इमरान सरकार आर्थिक चुनौतियों से बचने के प्रयास कर रही है. कुछ दिन पहले मसूद अजहर के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी एक ऐसी ही चाल थी.b yddnews