National

पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जाए -इन के साथ फोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने कोविड 19 महामारी से लड़ाई में प्रगति सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान पारदर्शी, विकासोन्‍मुखी और नियम आधारित वैश्विक व्‍यापार व्‍यवस्‍था संरक्षित रखने की आवश्‍यकता और विश्‍व व्‍यापार संगठन में महत्‍वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा हुई। दोनों नेता ऐसे मुद्दों पर सम्‍पर्क में रहने और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए।सोर्स डी डी न्यूज