पीएम मोदी 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
आत्मनिर्भर भारत की थीम पर 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और मुख्य अतिथि सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मुख्य भाषण देंगे. सम्मेलन के समापन सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द संबोधित करेंगे.
दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 महामारी के बीच 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से शनिवार यानि 9 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर भारत में योगदान’ होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और मुख्य अतिथि सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मुख्य भाषण देंगे. सूरीनाम और भारत के बीच संबंधों और वहां के राष्ट्रपति चंद्रिका का ज़िक्र पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में जुलाई महीने में किया था.
विश्व पटल पर देश का नाम गौरान्वित करने के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान 2020-2021 पुरस्कार विजेताओं के नामों की भी घोषणा की जाएगी.
गौरतलब है कि भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. साल 1915 में नौ जनवरी के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे और भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और भारतीयों के जीवन की रूप रेखा को बदल के रख दिया. इस दिवस को मनाने की शुरुवात सन 2003 से हुई थी. प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की संकल्पना स्वर्गीय लक्ष्मीमल सिंघवी के दिमाग की उपज थी. इस साल इस सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर फोकस रहेगा.byddnews