National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय गुजरता दौरा

प्रधानमंत्री भावनगर में पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम सात बजे 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी कल रात अहमदाबाद में नवरात्रि महोत्सव में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री शुक्रवार सवेरे गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन से रवाना करेंगे।  मोदी इस गाड़ी में गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक यात्रा भी करेंगे। प्रधानमंत्री दिन में अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे और कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे।

प्रधानमंत्री अहमदाबाद में अहमदाबाद शिक्षा समिति में एक सार्वजनिक समारोह में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को 45 मिनट पर प्रधानमंत्री अंबाजी में सात हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मोदी अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे।सोर्सddnews