National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित

अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट पुरस्कार से किया सम्मानित। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधु ने किया सम्मान ग्रहण।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप प्रस्तुत करने के लिये लीजन ऑफ मेरिट पुरस्कार से सम्मानित किया। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह ने प्रधानमंत्री की तरफ से ये पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ ब्रायन से ग्रहण किया। प्रधानमंत्री को  लीजन ऑफ मेरिट के सर्वोच्च डिग्री चीफ कमांडर का पुरस्कार दिया गया है केवल देश के सर्वोच्च नेता को दिया गया है।

प्रधानमंत्री को ये पुरस्कार उनके दृढ़ नेतृत्व और वैश्विक सोच को रेखांकित करते हुए दिया गया है जिसने वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के दुनिया के पटल पर उभाररा है और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाया है।

सोर्स डी डी न्यूज