National

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वे विभिन्‍न विकास परियाजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वे पुणे नगर निगम परिसर में स्‍थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साढे नौ फुट उंची यह प्रतिमा एक हजार आठ सौ पचास किलोग्राम धातु से निर्मित है।

सुबह साढे ग्‍यारह बजे के आस-पास प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्‍य पुणे में शहरी आबादी को विश्‍व स्‍तरीय बुनियादी ढांचा सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। इस परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। श्री मोदी लगभग 32 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर खंड का उद्घाटन करेंगे। पूरी परियोजना पर 11 हजार चार सौ करोड रूपये से अधिक की लागत आएगी। वे गरवारे मेट्रो स्‍टेशन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे तथा वहां से मेट्रो से आनंद नगर मेट्रो स्‍टेशन तक का सफर करेंगे।

प्रधानमंत्री दिन के लगभग 12 बजे प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शुभारंभ करेंगे। उसके बाद वे मुला-मुथा नदी के पुनरुद्धार और प्रदूषण कम करने से संबंधित परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। नदी के लगभग नौ किलोमीटर खंड का पुनरुद्धार किया जाएगा। इस पर एक हजार 80 करोड रूपये से अधिक की लागत आएगी। प्रदूषण रोकथाम से संबंधि‍त परियोजना एक शहर एक संचालक की अवधारणा पर एक हजार चार सौ 70 करोड रूपये की लागत से लागू होगी। इसके तहत 11 अवजल उपचार संयंत्र लगाए जाएंगे जिनकी संयुक्‍त क्षमता प्रतिदिन चालीस करोड लीटर पानी उपचारित करने की होगी। वे बानेर में एक सौ ई-बसें और ई-बस डिपो का भी उद्घाटन करेंगे।

श्री मोदी पुणे के बालेवाडी में आर के लक्ष्‍मण कला दीर्घा संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। इस संग्रहालय का मुख्‍य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित लघु मॉडल है जिसे दृश्‍य-श्रव्‍य प्रभाव से जीवंत किया जाएगा। आर. के. लक्ष्‍मण के कार्टून संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके बाद दिन के लगभग पौने दो बजे प्रधानमंत्री सिम्‍ब‍ियोसिस विश्‍वविद्यालय के स्‍वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे।

 

सोर्स डी डी न्यूज