प्रधानमंत्री ने भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस घटना से संबंधित हालात के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की और कहा कि प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’’