प्राकृतिक आपदा प्रभावित 6 राज्यों को करीब साढ़े चार हज़ार करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय मदद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने इस साल प्राकृतिक आपदा प्रभावित छह राज्यों को 4,381 करोड़ 88 लाख रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने के लिए मंजूरी दी है.
पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और सिक्किम को चक्रवात, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते बनी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से अतिरिक्त केंद्रीय मदद के तौर पर ये राशि दी जा रही है.
केंद्र द्वारा दी जा रही इस अतिरिक्त मदद में सबसे बड़ा हिस्सा पश्चिम बंगाल को मिलेगा. राज्य को चक्रवात “अम्फान” के लिए 2707.77 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि ओडिशा के लिए 128.23 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
निसर्ग चक्रवाती तूफान के लिए महाराष्ट्र को 268.59 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय मदद मिलेगी.
बाढ़ और भूस्खलन के चलते हुए नुकसान के लिए कर्नाटक को 577.84 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 611.61 करोड़ रुपये और सिक्किम को 87.84 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी.
चक्रवात “अम्फान” के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों का दौरा किया था. पीएम मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए घोषित एक हज़ार करोड़ रुपये और ओडिशा के लिए घोषित 500 करोड़ रुपये 23 मई को ही दोनों राज्यों को भेजा गया था. इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों और घायलों को मदद दी गई थी, जो एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के द्वारा दी गई मदद के अतिरिक्त है.
प्राकृतिक आपदाओं के तुरंत बाद केंद्रीय टीम ने प्रभावित राज्यों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया था. प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के मोर्चे पर राज्यों को केंद्र से मिली मदद की बात की जाए, तो इस वित्त वर्ष में 28 राज्यों को 15524.43 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिल चुकी है.सोर्स डी डी न्यूज