National

फसलों के सुरक्षा कवच फसल बीमा योजना को 5 साल हुए पूरे

देश की खेती मौसम पर निर्भर होती है और कई बार मौसम की मार किसान को बहुत नुकसान पहुंचाती है… इस समस्या के समाधान के लिये 5 साल पहले मोदी सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना स्कीम की शुरूआत की थी जिसके चलते जदेश के करोडो किसानों को इसका लाभ मिल चुका है। इस मौके पर पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने इस योजना से लाभ लेने वाले किसानों को बधाई दी है। फसलों के बीमा कवर से किसान का जोखिम कम हो जाता है।

 

देश के अन्नदाता किसानों को मज़बूत सुरक्षा कवच देने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने सफलता के पांच साल पूरे कर लिए हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से 5 साल पहले 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई थी। इस योजना में साल भर में लगभग 5.5 करोड़ किसानों के आवेदन आते हैं। अब तक इस योजना के तहत 90,000 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया जा चुका है। आधार सीडिंग ने किसान के खातों में सीधे दावा निपटान में तेजी लाने में मदद की है। कोविड लॉकडाउन अवधि के दौरान भी देश के लगभग 70 लाख किसानों को इस योजना का लाभ हुआ और 8741.30 करोड़ रुपये के दावे लाभार्थियों को हस्तांतरित किए गए।

इस योजना के सफलतापूर्वक पांच साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- “देश के अन्नदाताओं को प्रकृति के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करने वाली पीएम फ़सल बीमा योजना के आज 5 साल पूरे हो गए हैं। इस स्कीम के तहत नुक़सान का कवरेज़ बढ़ने और ज़ोखिम कम होने से करोड़ों किसानों को लाभ हुआ है। इसके सभी लाभार्थियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई।”

वहीं केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह योजना किसानों को फसल कटाई के बाद भी फसल-बीमा कवर देकर उनकी आय सुनिश्चित करती है।

इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ये योजना किसानों को लिए काफी पारदणर्शी और लाभकारी साबित हुई है।

योजना के 5 साल पूरे होने पर देश के किसानों ने भी से सरकार की इस योजना पर धन्यवाद दिया है।

किसानों के लिए शुरू से अंत तक जोखिम को कम करने की व्‍यवस्‍था के रूप में,इस योजना में बुवाई से पूर्व चक्र से लेकर कटाई के बाद तक फसल के पूरे चक्र को शामिल किया गया है, जिसमें रोकी गई बुवाई और फसल के बीच में प्रतिकूल परिस्थितियों से होने वाला नुकसान भी शामिल है। बाढ़, बादल फटने और प्राकृतिक आग जैसे खतरों के कारण होने वाली स्थानीय आपदाओं और कटाई के बाद होने वाले व्यक्तिगत खेती के स्तर पर नुकसान को भी इसमें शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए उठाए गए अनेक बड़े कदमों में से एक है जिसमें सरकार बीज से लेकर बाज़ार तक हर कदम पर किसानों के साथ है।byddnews