National

फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन की 75वीं वर्षगांठ पर 75 रुपये का सिक्का जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फूड ऐंड ऐग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन की 75वीं वर्षगांठ पर जारी किया 75 रुपये का सिक्का। हाल में विकसित 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में राष्ट्र को समर्पित। पीएम ने कहा- कृषि सुधार से जुड़े कदमों ने दिखाई वैश्विक खाद्य सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद्य और कृषि संगठन यानी एफएओ की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज 75  रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया औऱ हाल ही में विकसित 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में राष्ट्र को समर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि FAO ने भारत सहित पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने , भूखमरी मिटाने और पोषण बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के हमारे किसान साथी- हमारे अन्नदाता, हमारे कृषि वैज्ञानिक, हमारे आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ता, कुपोषण के खिलाफ आंदोलन का आधार हैं। इन्होंने अपने परिश्रम से जहां भारत का अन्न भंडार भर रखा है, वहीं दूर-सुदूर, गरीब से गरीब तक पहुंचने में ये सरकार की मदद भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना मिले इसके लिए प्रयास किए गए है। साथ ही पीएम ने कहा कि एमएसपी और सरकारी खरीद देश की Food Security का अहम हिस्सा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण जहां पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है, वहीं भारत के किसानों ने इस बार पिछले साल के प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वहीं सरकार ने गेहूं, धान और दालें सभी प्रकार के खाद्यान्न की खरीद के अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कृषि संबधित तीनों विधेयक पर कहा कि जब किसान किसी एजेंसी से समझौता करेगा तो बुवाई से पहले उपज की कीमत तय हो जाएगी।

सोर्स डी डी न्यूज