National

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन; शांति निकेतन पहुंचकर गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन; आज वे विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचे और इसके बाद गृह मंत्री का बांग्लादेश भवन जाने का भी कार्यक्रम है। गृह मंत्री आज हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो भी करेंगे, जिसके बाद एक प्रेस वार्ता करेंगे।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वे विश्वभारती विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने उदयन और उपासना भवन का भी दौरा किया। इसके बाद अमित शाह का बांग्लादेश भवन जाने का भी कार्यक्रम है। अमित शाह आज हनुमान मंदिर से बोलपुर चोरास्ता तक एक रोड शो भी करेंगे और उसके बाद एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां ज़ोरों पर हैं। बीजेपी की तैयारियों का जायज़ा लेने अमित शाह कल दो दिन के दौरे पर मिदनापुर पहुँचे और उन्होंने दावा किया पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने ममता राज में राज्य की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था की पोल भी खोली और कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक स्वार्थ के चलते केंद्र की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ राज्य के किसानों और ग़रीबो को नहीं मिल पा रहा है। इस आह्वान के साथ शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दो दिन के अपने पश्चिम बंगाल दौरे का आगाज़ किया।

इस मौके पर मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बैनर्जी पर जम कर हमला तो बोला। अमित शाह ने बीजेपी के हिंसा में मारे गये कार्यकर्ताओं के नाम गिनाते हुए इसकी कटु-वास्तविकता की तस्वीर सामने रखी और परिवर्तन का आह्वान करते हुए दावा किया कि बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।byddnews