National

भारतीय नागरिक हरजोत सिंह जिन्हें यूक्रेन में कई गोलियां लगीं थीं कीव में एक अस्पताल से बोलते हुए हरजोत सिंह ने कहा

एक भारतीय जिन्हें यूक्रेन में कई गोलियां लगीं थीं हरजोत सिंह, कीव में एक अस्पताल से बोलते हुए हरजोत सिंह ने कहा कि यह घटना 27 तारीख की है। हम तीन लोगों ने सुरक्षित बाहर निकलने के लिए कैब बुक की। दो चेक प्वाइंट्स के बाद जैसे ही हम तीसरे चेक प्वांइट की तरफ़ बढ़े वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमें रोका। उन्होंने कहा कि आज यहां हालात खराब है, आप कल आएगा। इसके बाद हम वापस आ रहे थे, इसी दौरान कीव शहर में गाड़ी में हमारे ऊपर फ़ायरिंग होनी शुरू हो गई। मुझे गोलियां लगीं और मैं बेहोश हो गया और इसके बाद मुझे 2 तारीख को अस्पताल में ही होश आया।डॉक्टरों ने बताया कि आप 3-4 घंटे तक सड़क पर पड़े हुए थे। डॉक्टरों ने बताया कि मेरा काफी खून बह गया था। इलाज के बाद अब मेरी तबीयत पहले से काफी अच्छी है… भारतीय दूतावास से अभी तक मुझे कोई सहायता नहीं मिली है।